Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुवैत के गायक ने विदेश मंत्री के सामने गाया महात्मा गांधी का भजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुवैत के गायक ने विदेश मंत्री के सामने गाया महात्मा गांधी का भजन
, बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (12:03 IST)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो दिवसीय सफल कतर यात्रा के बाद मंगलवार को कुवैत पहुंचीं। यहां उनका शानदार स्वागत किया गया। कुवैत में वे कई द्विपक्षीय बैठकों में शिरकत करेंगी और दो दिनों की यात्रा में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगी। यात्रा के पहले दिन एक कार्यक्रम में कुवैत के गायक मुबारक अल-राशिद ने गाया बापू का भजन 'वैष्णव जन' गाया। 

 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस समारोह में मौजूद थीं। इससे पहले सऊदी अरब के प्रसिद्ध गायक यासिर हबीब ने भी गांधी के इस भजन को गाकर प्रेम शांति और सद्भाव का संदेश दिया था। इस बार महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मनाई गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Statue of Unity : सात मंजिली इमारत के बराबर है सरदार वल्लभ भाई पटेल का चेहरा, 70 फुट लंबे हाथ, ऊंचाई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दुगनी