Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हवाई में ज्वालामुखी से लावा फूटा, 150 फुट से ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें हवाई में ज्वालामुखी से लावा फूटा, 150 फुट से ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

होनोलूलू (अमेरिका) , बुधवार, 5 मार्च 2025 (09:17 IST)
Lava erupts from volcano in Hawaii: अमेरिका के हवाई (Hawaii) में मंगलवार को ज्वालामुखी से लावा (Lava) फूटा और 150 फुट से ज्यादा ऊंचाई तक गया। रुक-रुककर हो रहे विस्फोट के कारण लावे के और ऊंचाई तक जाने की आशंका है। बिग आइसलैंड के 'हवाई वोलकेनोज नेशनल पार्क' में स्थित विश्व के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक 'किलाउआ' के शिखर पर 23 दिसंबर से विस्फोट होना शुरू हुआ।ALSO READ: Weather Update: मौसम ने मारी पलटी, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठिठुरन
 
मंगलवार को 12वां विस्फोट हुआ। हवाई ज्वालामुखी वेधशाला ने कहा कि सुबह हल्के प्रवाह के साथ लावा निकलना शुरू हुआ लेकिन दोपहर में इसमें तेजी आई। लावा 150 से 165 फुट तक की ऊंचाई तक गया और इसके और ऊंचाई पर जाने की आशंका है। विस्फोट से किसी भी आवासीय क्षेत्र को खतरा नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: मौसम ने मारी पलटी, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठिठुरन