Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएस ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी, पीएम टेरीजा ने कहा- 'बस बहुत हो चुका'

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईएस ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी, पीएम टेरीजा ने कहा- 'बस बहुत हो चुका'
, सोमवार, 5 जून 2017 (07:18 IST)
लंदन। लंदन में शनिवार रात को हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस हमले में 7 लोग मारे गए थे, जबकि कई लोग घायल भी हुए थे। यह जानकारी आतंकी संगठन की एजेंसी अमाक ने दी है। दूसरी ओर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा ने 'निर्दोष तथा निहत्थे नागरिकों' पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा 'अब ये कहने का वक्त आ गया है कि बस बहुत हो चुका' 
वरिष्ठ सुरक्षा प्रमुखों के साथ आपात कोबरा बैठक की अध्यक्षता के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में ब्रिटेन में हुए आतंकवादी हमले हांलाकि सीधे तौर पर जुड़े नहीं है लेकिन ये 'चरमपंथी इस्लामियों की खराब विचारधारा से जुड़े हुए हैं।' 'हिंसा को कभी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।' 
 
अमाक के अपने मीडिया पेज पर एक बयान जारी किया गया। इसमें लिखा था, 'इस्लामिक स्टेट के सेनानियों की एक टुकड़ी ने कल के लंदन हमले को अंजाम दिया है।' 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इन हमलों की निंदा की है। खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने हमले की जानकारी मिलने के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को फोन कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि वह ब्रिटेन की पूरी सहायता करने को तैयार है।
 
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'लंदन में हमले चौंकाने और परेशान करने वाले हैं। हम उनकी निंदा करते हैं। इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनांए हैं और घायलों के लिए प्रार्थनाएं हैं।' रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने लंदन हमले की 'क्रूरता और पागलपन' की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और बड़े संयुक्त प्रयास की जरूरत पर बल दिया।
 
सरकारी प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूसी एजेंसी से कहा, 'पुतिन ब्रिटिश जनता के लिए अपना दुख प्रकट करते हैं और लंदन में कुछ घंटे पूर्व हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं।'

12 लोग गिरफ्तार : ब्रिटेन की पुलिस ने आतंकवादी हमले की विस्तृत जांच करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया है। हमलावर मारे जा चुके हैं लेकिन प्रशासन यह निश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि हमलावरों के साथ अन्य सहयोगी थे या नहीं। 
 
गौरतलब है कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन के मध्य इलाके में छुरे लिए और नकली आत्मघाती जैकेट पहने तीन हमलावरों ने एक बाजार में हमला किया जिससे कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए। यह हमला आठ जून को होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले हुआ है। हमलावरों ने शनिवार रात स्थानीय समयानुसार करीब 10 बजे एक वैन लंदन ब्रिज पर राहगीरों के बीच घुसा दी और फिर निकट की एक मार्केट में छुरे से लोगों पर हमला किया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन व्यक्ति वैन से बड़े छुरों के साथ निकले और पास के बरो मार्केट स्थित बार एवं रेस्त्रां में लोगों पर हमला किया। हमलावर चिल्ला रहे थे 'यह अल्लाह के लिए है।' मेट्रोपालिटन पुलिस ने कहा कि हमले में सात व्यक्ति मारे गए और कम से कम 48 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
 
पुलिस के अनुसार आतंकी हमला आठ मिनट तक चला। पुलिस ने तीनों हमलावरों को मार गिराया गया जिन्होंने ऐसी जैकेट पहनी थीं जो आत्मघाती जैकेट की तरह दिख रही थीं हालांकि बाद में ये जैकेट नकली निकलीं। मेट्रोपालिटन पुलिस सहायक आयुक्त मार्क राउली ने कहा, 'सशस्त्र अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों संदिग्धों से मुकाबला किया और उन्हें बरो मार्केट में मार गिराया। पुलिस ने आठ मिनट के भीतर संदिग्धों को मार गिराया।' 
 
उन्होंने कहा, 'संदिग्धों ने ऐसी जैकेट पहन रखी थी जो आत्मघाती जैकेट की तरह दिख रही थी लेकिन बाद में ये नकली निकली।' उन्होंने कहा, 'हम इसे एक आतंकवादी घटना के तौर पर ले रहे हैं और मेट्रोपालिटन आतंकवाद निरोधक कमान के नेतृत्व में पूरी जांच शुरू की जा चुकी है।' 
 
ब्रिटिश परिवहन पुलिस ने कहा कि उसका एक अधिकारी छुरेबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसकी जिंदगी को खतरा नहीं है। लंदन में कल रात उस प्रमुख स्थान में हमला हुआ जहां बार, रेस्त्रां और क्लब हैं। (एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सानिया मिर्जा फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में