Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नमाज पढ़कर आ रहे लोगों को वैन ने रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Van Attack
, सोमवार, 19 जून 2017 (18:22 IST)
लंदन। फिन्सबरी मस्जिद के पास वैन पैदल चल रहे लोगों को पर चढ़ गई। इस घटना में एक की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वैन ड्राइवर ने जानबूझकर लोगों पर वैन चलाई। वैन में दो आदमी थे। रमजान माह होने के कारण इस रोड पर भारी भीड़ थी।
 
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि वैन जानबूझ कर बाएं ओर मुड़ी और लोगों को कूचलने लगी। वैन के अंदर दो आदमी मौजूद थे। उनमें से एक को लोगों ने काबू कर लिया। दूसरा आदमी चिल्ला रहा था कि मैं सभी मुसलमानों को मारना चाहते हूं। वह आदमी वहां से भाग गया।
 
पुलिस इसे संभावित चरमपंथी हमला मान रही थी। मुस्लिम काउंसिल ब्रिटेन (एमसीबी) का दावा है कि वैन ड्राइवर ने 'जानबूझकर' लोगों को टक्कर मारी है। चश्मदीदों के मुताबिक यह इलाका काफी व्यस्त था क्योंकि रमजान के कारण लोग शाम की नमाज़ अदा करने आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की हार से दुखी बांग्लादेशी ने की आत्महत्या