Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

उत्तर कोरिया के किम जोंग की प्रेम कहानी, खूबसूरत पत्नी रह चुकी है चीयर लीडर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kim Jong Un
, मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (10:42 IST)
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी हरकतों से चर्चाओं में रहते हैं। वे चीन के चार दिन के दौरे पर हैं और वहीं अपना जन्मदिन मनाएंगे। उनकी पत्नी री सोल जू शी भी इस दौरे पर साथ में हैं और सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। खतरनाक तानाशाह किम री सोल जू की खूबसूरती पर फिदा हो गए और अपना दिल दे बैठे। जानते हैं री सोल के बारे में दिलचस्प बातें-

री सोल जू का जन्म 28 सितंबर 1989 में हुआ था। रिपोर्टों के मुताबिक सोल पहले चीयर लीडर का काम करती थीं। 2005 में एशियन एथलीट चैंपियनशिप के दौरान चीयर लीडर की टीम में शामिल सोल पर किम की नजर गई और वे उस पर फिदा हो गए।

webdunia

री ने एक इंटरनेशनल प्रतियोगिता एशियन एथलेटिक्स चैंपियपशिप में एक चीयरलीडर के रूप में 2005 में साउथ कोरिया का दौरा किया था। किम ने सोल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वे बेहद खूबसूरत हैं और उनकी आवाज इतनी मीठी है कि मैं उसे बयान नहीं कर सकता है।

किम और सोल की शादी कब हुई, इसके बारे में कभी मीडिया में सही जानकारी सामने नहीं आई। 2012 में अचानक किम एक खूबसूरत लड़की के साथ सामने आए और सरकारी मीडिया ने ऐलान किया कि वह किम की पत्नी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किम जोंग उन चीन के 4 दिवसीय दौरे पर, शिखर वार्ता के बहाने अमेरिका पर‍ निशाना...