लाहौर। पाकिस्तानी कट्टरपंथी ग्रुप तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े लोगों ने 17 जुलाई को लाहौर में महाराजा रहे रणजीतसिंह की प्रतिमा को तोड़ दिया है। खबरों के मुताबिक प्रतिमा को तोड़ने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिककि हमलावरों का मानना था कि मुस्लिम देश में सिख शासक की मूर्ति लगाना उनके धर्म के खिलाफ है। यह तीसरी बार है जब लाहौर फोर्ट कॉम्प्लेक्स में रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़ा गया है।
महाराजा की 180वीं पुण्यतिथि पर जून 2019 में लाहौर किले में 9 फुट की मूर्ति का अनावरण किया गया था। इस प्रतिमा में रणजीतसिंह को घोड़े पर बैठे, हाथ में तलवार लिए और सिख पोशाक में दिखाया गया था।
सिख साम्राज्य के पहले महाराजा सिंह ने करीब 40 सालों तक पंजाब सहित भारतीय उपमहाद्वीप के एक बड़े हिस्से पर शासन किया था। 1839 में उनकी मौत हो गई थी।