Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका संसदीय चुनाव में महिन्दा राजपक्षे के नेतृत्व में एसएलपीपी की शानदार जीत

हमें फॉलो करें श्रीलंका संसदीय चुनाव में महिन्दा राजपक्षे के नेतृत्व में एसएलपीपी की शानदार जीत
, शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (10:28 IST)
कोलंबो। महिन्दा राजपक्षे की पार्टी श्रीलंका पीपल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने आम चुनाव में शुक्रवार को शानदार जीत दर्ज की। इस जीत को महिन्दा राजपक्षे की राजनीति में वापसी के तौर पर भी देखा जा रहा है। इससे पहले ये चुनाव 2 बार स्थगित हुए थे।
 
चुनाव आयोग द्वारा जारी अंतिम परिणामों के अनुसार 225 सदस्यीय संसद में एसएलपीपी ने अकेले 145 सीटें जीतीं और सहयोगियों दलों के साथ कुल 150 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिल गया है। उसने बताया कि पार्टी को 68 लाख यानी 59.9 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष महिन्दा राजपक्षे को उनकी पार्टी के संसदीय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने तथा विशेष संबंधों कोई नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम करेंगे।
 
राजपक्षे ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि फोन पर बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपका शुक्रिया। श्रीलंका के लोगों के समर्थन के साथ दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्साहित हूं। श्रीलंका और भारत अच्छे मित्र एवं सहयोगी हैं। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने नवंबर में एसएलपीपी की टिकट पर ही चुनाव में जीत दर्ज की थी और निर्धारित सयम ये 6 महीने पहले ही चुनाव कराने की घोषणा कर दी थी।
 
नतीजों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी केवल 1 सीट ही अपने नाम कर पाई। उसे केवल 2,49,435 यानी 2 प्रतिशत वोट ही मिले। राष्ट्रीय स्तर पर वह 5वें नंबर पर है। 1977 के बाद ऐसा पहली बार है कि विक्रमसिंघे को संसदीय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
 
आंकड़ों के अनुसार एसजेबी 55 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही, तमिल पार्टी टीएनए को 10 सीटें और मार्क्सवादी जेवीपी को 3 सीटें हासिल हुईं। यहां 1.6 करोड़ से अधिक लोगों को 225 सांसदों में से 196 के निर्वाचन के लिए मतदान करने का अधिकार था, वहीं 29 अन्य सांसदों का चयन प्रत्येक पार्टी द्वारा हासिल किए गए मतों के अनुसार बनने वाली राष्ट्रीय सूची से होगा।
 
पहले ये चुनाव 25 अप्रैल को होने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर इसकी तारीख बढ़ाकर 20 जून की गई। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीख आगे बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी गई। करीब 20 राजनीतिक दलों और 34 स्वतंत्र समूहों के 7,200 से ज्यादा उम्मीदवार 22 चुनावी जिलों से मैदान में थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेश मंत्री जयशंकर व पोम्पियो के बीच हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को लेकर फोन पर बातचीत