Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में होटल में आग लगने से 11 की मौत, 30 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Four star hotels in Karachi
कराची , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (12:10 IST)
पाकिस्तान के कराची में एक चार सितारा होटल में सोमवार को भीषण आग लगने से तीन महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि शहर के शहराह-ई-फैसल में रीजेंट प्लाजा होटल के भूतल पर स्थित रसोई में आग लगी थी और इसके बाद इसने इमारत की छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय होटल के अलग-अलग कमरों में करीब 100 अतिथि मौजूद थे।
 
एधी फाउंडेशन के फैसल एधी ने बताया कि तीन दमकल वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अतिथियों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।
 
कराची के मेयर वसीम अख्तर ने घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन निकास की व्यवस्था के अभाव और भारी घुएं के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिस्मिल्लाह खान की अनमोल धरोहर शहनाइयां चोरी