Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बम की धमकी बाद मलेशिया एयरलाइंस का विमान वापस लौटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Malaysia Airlines
मेलबोर्न , गुरुवार, 1 जून 2017 (09:25 IST)
मेलबोर्न। मलेशिया एयरलाइंस के एक विमान में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने बम विस्फोट की धमकी दी और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की जिसके बाद चालक दल को यहां हवाई अड्डे पर विमान वापस लाने को मजबूर होना पड़ा।
 
इस 25 वर्षीय व्यक्ति के बारे में समझा जाता है कि वह ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है। उस पर चालक दल के सदस्यों और यात्रियों ने काबू किया और फिर इसे बेल्ट से बांध दिया।
 
कुआलालंपुर जाने वाली एमएच-128 को बुधवार देर रात तुल्लामरीन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 30 मिनट बाद हवाई अड्डे पर वापस आने को मजबूर होना पड़ा और आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान के उतरने के बाद हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और वह अभी पुलिस हिरासत में है।
 
विक्टोरिया पुलिस के अधीक्षक टॉनी लांगडॉन के हवाले से कहा गया है कि हमारा मानना है कि यात्रियों और चालक दल की कार्रवाई वीरतापूर्ण थी। उन्होंने स्थिति को शांत किया और विमान को सुरक्षित आने दिया तथा घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है और पुलिस व्यक्ति को उसकी मानसिक बीमारी के इतिहास की वजह से जानती है।
 
उन्होंने कहा कि उसके पास एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण था जिसे पुलिस देखते ही समझ गई की वह बम नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाई कोर्ट जज ने कहा, मोर सेक्स नहीं करता इसलिए राष्ट्रीय पक्षी...