Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काम माली का, सैलरी 14 लाख, रहने और खाने की सुविधा फ्री...

हमें फॉलो करें काम माली का, सैलरी 14 लाख, रहने और खाने की सुविधा फ्री...
, मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (16:29 IST)
शीर्षक पढ़कर आप जरूर चौंक गए होंगे, लेकिन यह बिलकुल सही है। माली के काम के लिए वेतन करीब 16500 पाउंड यानी 14 लाख रुपए मिलेगा। 
दरअसल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बकिंघम पैलेस में अपने बगीचों की असाधारण खूबसूरती और साज सज्जा को बनाए रखने के लिए एक विशेषज्ञ चाह रही हैं।  इस काम के लिए शुरुआती वेतन 16,500 पाउंड्स यानी 14 लाख सालाना है।
 
कर्मचारी को पूर्णकालिक रूप से काम करना होगा और उसे रहने की सुविधा दी जाएगी। महारानी और राजपरिवार को रोजाना की सेवाएं प्रदान करने वाले रॉयल हाउसहोल्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि कुशल मालियों की इस छोटी सी टीम में शामिल होकर आप यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि शाही बगीचा और बकिंघम पैलेस एवं सेंट जेम्स पैलेस के आसपास के क्षेत्र बेहतरीन ढंग से सुंदर बने रहें।
 
यह रहेगी योग्यता : माली को यह सुनिश्चित करना होगा कि सालभर लॉन की देखभाल हो जिसमें घास की कटाई, सिंचाई, खाद डालना आदि शामिल है। इसके अलावा उसमें और भी कई खूबियों की दरकार है, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस और खेलों के टर्फ लेवल 2 की औपचारिक योग्यता शामिल है। आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ सितंबर है। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिनेत्री ने की पाकिस्तान की तारीफ, देशद्रोह का मामला