Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में व्यक्ति ने स्मार्टफोन से की शादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में व्यक्ति ने स्मार्टफोन से की शादी
, गुरुवार, 30 जून 2016 (09:48 IST)
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहने वाले एक व्यक्ति ने लास वेगास के एक चर्च में अपने स्मार्टफोन से शादी कर ली। कलाकार-निर्देशक ऐरॉन चेर्वेनाक पारंपरिक शादी करने के लिए लॉस एंजिलिस से 365 किलोमीटर का सफर तय कर लास वेगास गए।
हालांकि इस शादी में एक चीज अलग थी और वह यह कि जहां ऐरॉन सूट बूटे पहने थे वहीं उनकी दुल्हन यानि मोबाइल फोन एक प्रोटेक्टिव केस में रखा था।
 
लिटिल लास वेगास चैपल के मालिक माइकल केली ने दूल्हे से पूछा, ‘ऐरॉन क्या आप इस स्मार्टफोन को अपनी विधिवत पत्नी मानते हैं और क्या आप उसे प्यार करने, सम्मान देने, सुख से रखने और उसके साथ वफादार रहने का वादा करते हैं?’ 
 
इसपर ऐरॉन ने कहा, ‘मैं करता हूं’ और फिर अपनी पत्नी यानि मोबाइल फोन को अपने अनामिका के उपर डाला। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि फोन के प्लास्टिक कवर पर एक छोटी सी अंगूठी रखी थी।
 
केली कई अजीबो गरीब युगलों की शादी करा चुके हैं लेकिन इस मामले में उनका कहना था कि ‘पहले मुझे लगा कि यह क्या है? फिर मैंने सोचा कि चलो ऐसा करते हैं।’ केली ने कहा कि ऐरॉन यह शादी कर एक संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपने मोबाइल फोन पर कितना निर्भर है। इस शादी को नेवादा राज्य में कानूनी मान्यता नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया नरेंद्र मोदी को जवाब