लंदन। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक संगीत कार्यक्रम में बीती रात हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है। मंगलवार को भी मैनचेस्टर में एक शॉपिंग सेंटर को खाली करवाया गया। साथ ही लोगं को डर इधर उधर भागते देखा गया।
मैनचेस्टर एरीना में हुए हमले पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि आम लोगों को एक कायराना आतंकी हमले का शिकार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि गंभीर ख़तरा बना हुआ है और आतंकवादी हमलों की आशंका बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि मैनचेस्टर में अमेरिकी गायिका ग्रांडे के कंसर्ट के दौरान हुए धमाके में करीब 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 के लगभग लोग घायल हो गए।