Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनीला रनवे पर बड़ा हादसा टला, चीनी विमान फिसलने से 157 यात्री बाल-बाल बचे

हमें फॉलो करें मनीला रनवे पर बड़ा हादसा टला, चीनी विमान फिसलने से 157 यात्री बाल-बाल बचे
, शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (22:42 IST)
मनीला। चीन का एक यात्री विमान भारी बारिश के दौरान मनीला हवाई अड्डे पर पहुंचने पर रनवे से फिसल गया और अब इंजीनियर उसे बाहर निकालकर अपनी जगह लाने में जुटे हैं। शुक्रवार को इस हवाई अड्डे से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। इस हादसे में 157 यात्री बाल-बाल बच गए। 
 
 
हवाई अड्डे के प्रबंधक ई मॉनरीयल ने बताया कि गुरुवार शाम श्यामेन एयरलाइंस का विमान दूसरे प्रयास में उतरा और फिसलकर घास में चला गया। उसमें 157 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य थे। सभी लोगों को विमान से सुरक्षित ढंग से निकाल लिया गया। किसी को कोई गंभीर जख्म नहीं पहुंचा। लेकिन इस घटना के करीब 24 घंटे बाद बचाव दल अब भी विमान को बाहर नहीं निकाल पाए हैं और हवाई अड्डे ने अपने 2 रनवे से उड़ान रद्द कर दी हैं।
 
एक सरकारी बयान में बताया गया है कि रनवे गुरुवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। 2 क्रेन उसे बाहर निकालने में जुटी हैं। फिलीपीन के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि कम से कम 67 स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुक्रवार को रद्द की गईं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुच्छेद 35 ए : मलिक ने विरोध प्रदर्शन का किया नेतृत्व