Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैकर्स ने जुकरबर्ग के ट्‍विटर, पिंटरेस्ट, लिंक्डइन अकाउंट को बिगाड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैकर्स ने जुकरबर्ग के ट्‍विटर, पिंटरेस्ट, लिंक्डइन अकाउंट को बिगाड़ा
, सोमवार, 6 जून 2016 (12:24 IST)
सउदी अरब के किशोर हैकरों ने अरबपति मार्क जुकरबर्ग के सोशल मीडिया के खातों को हैक करके मनचाहे तरीके से उन्हें बदल दिया है। हैकरों ने जुकरबर्ग के सोशल मीडिया अकाउंट को बुरी तरह से भद्दा  बनाकर उनका मज़ाक उड़ाया है। जुकरबर्ग के ट्‍विटर, पिंटरेस्ट और लिंक्डइन अकाउंट्‍स को डिजिटल हैकरों ने हैक कर लिया। 
 

 
जुकरबर्ग का इंस्टाग्राम,  लिंक्डइन, पिंटरेस्ट और ट्विटर खातों को हैकरों ने अपने कब्जे में ले लिया और उनका स्वरूप बिगाड़ दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या जुकरबर्ग का निजी ईमेल खाते को भी हैकरों ने अपने कब्जे में ले लिया। एनगैजेट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक्डइन का 2012 के पासवर्ड में सेंध लगाई गई है। 
 
अवरमाइन नाम के हैकर ग्रुप ने इस हमले को अंजाम दिया है जोकि ज्यादातर किशोर हैकरों का है। मीडिया की कुछ रिपोर्ट्‍स में कहा गया है कि हैकर्स जुकरबर्ग की सुरक्षा की पड़ताल करना चाहते थे। हैकरर्स ने इन खातों पर पासवईस को उजागर किया और इनके स्क्रीनशॉट्‍स भी पोस्ट कर दिए।
 
समाचार मिलने के बाद माइक्रोब्लागिंग साइट और उससे जुड़े खाते को निलंबित कर दिया है। फेसबुक ने जुकरबर्ग के इंस्टाग्राम खाते में सेंध लगाए जाने को स्वीकार किया है। फेसबुक प्रभावित खातों को दोबारा से सुरक्षित बनाए जाने के उपाय कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जवाहर बाग में आलू की बोरियों में आते थे हथियार, बाग में बिछी है बारूदी सुरंगे?