इंडियाना, अमेरिका। हाई स्कूल की एक टीचर जेसिका हेज ने जीसस क्राइस्ट से विवाह कर लिया। फोर्ट वेन, इंडियाना के एक गिरिजाघर में हुए इस विवाह में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जीसस से विवाह कर वे देश की उन 230 'पवित्र कुंआरियों' में शामिल हो गईं हैं जिन्होंने आजीवन कभी सेक्स न करने और विवाह न करने की प्रतिज्ञा ली है।
जेसिका हेज का कहना है, 'मैं वर्जिन हूं और वही रहना चाहती हूं। मैंने जीसस से शादी करके शादी का शौक भी पूरा कर लिया। अब मुझसे मेरे स्टूडेंट पूछते हैं वे मुझे मिस कहें या मिसेज जेसिका बुलाएं। मैंने कहा मैं पहले की तरह ही रह रही हूं इसलिए मिस ही बुलाएं। कई सौ मेहमानों की उपस्थिति में हुई शादी पूरे रस्मो-रिवाज से संपन्न हुई थी जिसमें रिंग सेरेमनी जैसी रस्म भी थी।
फोर्ट वेन, इंडियाना के कैथड्रेल ऑफ द इम्मेकुलेट कन्सेप्शन में शादी समारोह आयोजित किया गया था और चर्च में आए हर मेहमान ने इस शादी में शिरकत की। उल्लेखनीय है कि शादी में शामिल होने वाले ज्यादातर मेहमान जेसिका से अपरिचित थे। जेसिका ने कहा कि जीसस की मूर्ति से विवाह के कारण ये सारे मेरी शादी में शामिल हुए जिससे मुझे उन अनजाने मेहमानों का आशीर्वाद मिला जो कि मुझे जानते भी नहीं थे।
जेसिका ने आम दुल्हनों की तरह अपने सजने संवरने में कोई कमी नहीं की। उन्होंने बाकायदा अपना गाउन रेडी किया जिसके लिए उन्होंने काफी बार मन बदला। उनका कहना है कि ब्राइडल ड्रेस को लेकर उनका कई बार मन बदला। उनका कहना था कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि पोशाक में इस तरह ढंकी रहूं कि उसमें दुल्हन की सुंदरता भी दिखाई दे। इस अवसर पर उन्होंने न्यूड हील्स पहनीं और बालों को कंधों तक घुंघराला करवाया।
डेलीमेल डॉटकॉम के लिए कीरी ब्लैकली लिखती हैं कि हेज फोर्ट वेन के बिशप ड्वेंजर हाई स्कूल में धर्मशास्त्र की अध्यापिका जेसिका का कहना है कि वर्षों तक प्रार्थना करने और आत्मावलोकन करने के बाद 'पवित्र कुंआरी' बनने का निश्चय किया। चर्च में बिशप केविन सी. रोड्स ने विवाह कार्यक्रम को सम्पादित कराया। विवाह के बाद जेसिका का कहना था कि अब वे अपना पूरा जीवन जीसस के प्यार में गुजार दूंगी और उन सभी बातों और आचरण को अपनाएंगी जोकि जीसस को प्रिय हैं।