Maryam touching Nawaz Sharif's feet led to controversy : मरियम नवाज शरीफ जब से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री बनी हैं, तब से वह कई कट्टरपंथी गुटों और इमरान खान समर्थकों के निशाने पर हैं। इसी बीच मरियम के अपने पिता नवाज शरीफ के पैर छूने पर सोशल मीडिया में काफी बवाल मचा हुआ है। वहीं पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने पैर छूने को हिंदू धर्म से जोड़ दिया है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी कट्टपंथियों को एक और मौका मिल गया, जब पंजाब की नवनियुक्त मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मरियम नवाज को लेकर सोशल मीडिया में इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब चर्चित पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर के नाम से बने फर्जी एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें मरियम अपने पिता नवाज शरीफ के पैर छूकर आशीर्वाद ले रही हैं।
पाकिस्तानी कट्टरपंथियों को दिया करारा जवाब : इस फर्जी यूजर ने ऊर्दू में तंज कसते हुए लिखा, यह (पैर छूना) प्रथा किस धर्म में है? इस पूरे विवाद में भारत और पाकिस्तान के बड़ी संख्या में लोग आ गए और पाकिस्तानी कट्टरपंथियों को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। सोशल मीडिया पर एक कट्टरपंथी ने कहा कि नवाज शरीफ का परिवार भारत से आया था और इसी वजह से ये लोग पैर छूते हैं।
मैडी नाम के यूजर ने लिखा, आप एक महिला का क्यों अपमान कर रहे हैं। शर्म नहीं आती, धर्म को कौन ध्यान देता है, यह केवल सम्मान देने का एक तरीका है। संदीप नील नाम के यूजर ने लिखा, इसे सनातन धर्म कहते हैं। वरुण शर्मा ने लिखा कि पाकिस्तान में हिंदू पूर्वज रहे हैं। आलोक नौटियाल ने लिखा, पैर छूना हिंदू धर्म में है। आपके पूर्वज भी हिंदू थे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने सोमवार को पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रच दिया था। मरियम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के सांसदों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता है।
Edited By : Chetan Gour