काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हजारा आबादी वाले इलाके को निशाना बनाकर भयंकर विस्फोट किया गया है। विस्फोट में 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक घायल हुए हैं। विस्फोट में मारे गए 53 लोगों में से 46 लड़कियां और महिलाएं हैं। खबरों के अनुसार, मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
खबरों के अनुसार, यह विस्फोट दोपहर करीब 2 बजे शहीद मजारी रोड के पास पुल-ए-सुखता इलाके के पास हुआ। यह इलाका हजारा आबादी वाला है। अब तक किसी भी संगठन ने विस्फोट की जवाबदारी नहीं ली है, न ही कोई बयान जारी किया है। विस्फोट में मारे गए 53 लोगों में से 46 लड़कियां और महिलाएं हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद से बम धमाकों की घटनाएं लगातार जारी हैं। बीते शुक्रवार यानी 30 सितंबर को राजधानी काबुल में हुए विस्फोट के बाद जहां मृतकों की संख्या बढ़कर 43 पर पहुंच गई है, वहीं काबुल के पश्चिमी हिस्से में सोमवार की एक और विस्फोट की घटना से दहशत का माहौल है। Edited by : Chetan Gour (एजेंसियां)