Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप को बड़ा झटका, अफगान युद्ध नीति पर यह क्या बोल गए अमेरिकी रक्षा मंत्री...

हमें फॉलो करें ट्रंप को बड़ा झटका, अफगान युद्ध नीति पर यह क्या बोल गए अमेरिकी रक्षा मंत्री...
वाशिंगटन , बुधवार, 14 जून 2017 (09:51 IST)
वाशिंगटन। अफगानिस्तान में तालिबान के मजबूत होने की बात स्वीकार करते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा है कि अमेरिका फिलहाल इस युद्धरत देश में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध नहीं जीत रहा है।
 
मैटिस ने मंगलवार को सीनेट की सैन्य सेवा समिति के समक्ष यह बात कही। इस समिति की अध्यक्षता सीनेटर जॉन मैकेन ने की, जो टंप प्रशासन की आलोचना करते हैं कि सत्ता में आने के छह माह बाद भी प्रशासन अफगानिस्तान के लिए नीति लेकर नहीं आ पाया है।
 
मैटिस ने कहा कि मुझे लगता है कि तालिबान के लिए पिछला साल अच्छा रहा और वे इस कोशिश में हैं कि यह साल भी अच्छा रहे। मुझे लगता है कि हमारे अभियानों के कुछ सिद्धांतों में बदलाव करके हम अफगानिस्तान को हवाई सहयोग दे सकते हैं। इससे दुश्मन की स्थिति कमजोर होगी। फिलहाल मेरा मानना यही है कि दुश्मन मजबूत हो रहा है।
 
मैकेन ने इस बात पर नाराजगी जताई कि अमेरिकी सैनिकों के तमाम बलिदानों के बावजूद अफगानिस्तान आज भी युद्धरत है।
उन्होंने कहा कि इस प्रशासन को आए छह माह हो चुके हैं और हमारे पास अब तक अफगानिस्तान के लिए कोई रणनीति नहीं है। कोई रणनीति न होने की स्थिति में हमारे लिए आपको सहयोग देना मुश्किल हो रहा है।
 
मैटिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि मौजूदा प्रशासन जुलाई के मध्य तक उन्हें अफगानिस्तान से जुड़ी नीति के बारे में सूचित करेगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिलाओं को बड़ा तोहफा, एक रुपए में 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री