Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरान आतंकवाद प्रायोजित करने वाला सबसे बड़ा देश : मैटिस

हमें फॉलो करें ईरान आतंकवाद प्रायोजित करने वाला सबसे बड़ा देश : मैटिस
टोकियो , शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (12:53 IST)
टोकियो। ईरान के मिसाइल परीक्षण के बाद उसके खिलाफ अमेरिका की ओर से लगाए गए ताजा प्रतिबंधों के बीच रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि ईरान आतंकवाद प्रायोजित करने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश है।
 
मैटिस ने यहां कहा कि जहां तक ईरान की बात है, यह आतंकवाद फैलाने वाला इकलौता सबसे बड़ा देश है, लेकिन इससे निपटने के लिए पश्चिम एशिया में सैनिकों की संख्या बढ़ाने का अमेरिका का कोई इरादा नहीं है। ईरान को अनदेखा करने का कोई फायदा नहीं हैं, उसे खारिज करने का कोई फायदा नहीं है और इसी के साथ ही मुझे पश्चिम एशिया में मौजूद आपने सैनिकों की संख्या में वृद्धि करने की कोई जरूरत नहीं लग रही है। 
 
उन्होंने कहा कि ऐसा करने की ताकत हमारे पास है लेकिन फिलहाल मैं इसे जरूरी नहीं समझता। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ईरान द्वारा हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण और यमन में हुती विद्रोहियों का समर्थन करने के लिए उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए जाने की शुक्रवार को घोषणा की गई थी। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोवा, पंजाब आज रचेंगे इतिहास : केजरीवाल