Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैक्सिको में मिले 5 सिरकटे शव

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैक्सिको में मिले 5 सिरकटे शव
मैक्सिको सिटी , शनिवार, 27 मई 2017 (14:28 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के वेराक्रूज प्रांत में पुलिस ने शनिवार को 5 सिरकटे शव बरामद किए जिन पर उत्पीड़न के निशान भी थे।
 
एटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने शुक्रवार को बयान जारी करके बताया कि जांच में पता चला है कि ये सभी शव पुरुषों के हैं हालांकि उनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। खून से लथपथ ये सभी शव वेराक्रूज के दक्षिणी शहर जुआन रोड्रिग्ज क्लारा के एक खाली मैदान में फेंके गए थे। शवों के पास एक पत्र भी मिला है। स्थानीय मीडिया ने संदेह जताया है कि यह पत्र जैलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल ने लिखा है।
 
गौरतलब है कि मादक पदार्थों और मानव तस्करी से जूझ रहे वेराक्रूज में हिंसा की घटनाओं में 2016 में अचानक काफी वृद्धि दर्ज की गई। वर्ष 2015 की तुलना में यहां हत्या की घटनाओं में 123 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 
 
वेराक्रूज के पूर्व गवर्नर जेवियर दुतेर्ते को अप्रैल में ग्वाटेमाला से गिरफ्तार किया गया और उन पर गबन एवं मैक्सिको में संगठित अपराध को बढ़ावा देने का मुकदमा चलाया गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूएन का प्रस्ताव, भारत-पाक चाहे तो मिल सकता है 'गुड ऑफिस'