Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिलिस्‍तीनियों के लिए Mia Khalifa ने लिया पंगा, रेड लाइट हॉलैंड ने क्‍यों निकाला नौकरी से!

हमें फॉलो करें Mia khalifa
, मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (15:17 IST)
Mia khalifa : मिया खलीफा नाम की एक्‍ट्रेस यूं तो अपनी एडल्ट फिल्मों के लिए मशहूर है। लेकिन इस बार वो अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई है। इतना ही नहीं, अपने बयान की वजह से Mia Khalifa की नौकरी भी चली गई है।
दरअसल, इसके पीछे की वजह है उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट। अपने इस पोस्‍ट में उन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। (Israeln Palestine Conflict)। जैसे ही फिलिस्‍तीन के समर्थन में दिए गए बयान का यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही मिया खलीफा (Mia Khalifa Lost Job) की नौकरी चली गई है।

किस कंपनी ने निकाला नौकरी से : दरअसल, रेड लाइट हॉलैंड नाम की एक कंपनी ने मिया खलीफा को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर उनका चैनल भी डिलीट कर दिया है। मिया खलीफा को जिस पोस्ट की वजह से नौकरी से निकाला गया है, उसमें उन्होंने लिखा था— अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।

CEO टॉड शापिरो ने किया फायर : रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। रेड लाइट हॉलैंड कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट का उत्पादन और बिक्री करते हैं। इस कंपनी ने 2023 की शुरुआत में मिया खलीफा को फर्म में लिया था, जहां उन्हें कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने में मदद करना था। इजराइल बनाम हमास पर मिया खलीफा के ट्वीट को देखते हुए रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो ने सोशल मीडिया पर ही उन्हें निकालने की घोषणा कर दी। ट्विटर पर दोनों के बीच बहस भी हुई।

बता दें कि मिया खलीफा हमेशा से ही इज़राइल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर खुलकर बोलती रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में उनके कई पोस्ट मौजूद हैं, जिनमें उन्होंने फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में लिखा है।
काइली जेनर ने भी लताडा : मिया खलीफा को काइली जेनर ने भी की जमकर लताडा है। मिया खलीफा के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मिया द्वारा 7 अक्टूबर को साझा की गई पहली पोस्ट पर 20 मिलियन से ज्यादा इंप्रेशन हैं। मिया खलीफा के इस ट्वीट की फैशन आइकन काइली जेनर ने भी आलोचना की। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'अगर आप इजराइल की स्थिति को देख सकते हैं, और फिर भी अपने धार्मिक पूर्वाग्रह और कट्टरता से अंधे हो गए हैं, तो आप हर चीज में गलत पक्ष पर हैं’

बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों से मरने वालों की संख्‍या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। बीते शनिवार को हमास ने अचानक से फिलिस्‍तीन की ओर से आसमानी हमला शुरू कर दिया। हलमा उस वक्त हुआ जब इजराइल में लोग सो रहे थे। हमास के इस हमले के बाद इजरायल के PM ने युद्ध की घोषणा की और अब ये लड़ाई जारी है।
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने खोला राज, बताया- क्यों नहीं की शादी