Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिस इराक को महंगी पड़ी मिस इसराइल संग सेल्फी, छोड़ना पड़ा देश

हमें फॉलो करें मिस इराक को महंगी पड़ी मिस इसराइल संग सेल्फी, छोड़ना पड़ा देश
, रविवार, 17 दिसंबर 2017 (08:57 IST)
मिस इसराइल के साथ सेल्‍फी लेना मिस इराक सारा इदान को खासा महंगा पड़ गया। देखते ही देखते यह सेल्‍फी सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई। इसके बाद सारा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। इसके चलते सारा के परिवार को देश छोड़ना पड़ा।
 
इदान ने 14 नवंबर को मिस इसराइल अदार गेंडल्‍समैन के साथ मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सेल्‍फी ली थी। फोटो को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा था, 'मिस इराक और मिस इसराइल की ओर से शांति व प्रेम।' गेंडल्‍समैन ने भी इस तस्‍वीर को अपने अकाउंट से शेयर किया था। यह फोटो मिडिल ईस्‍ट में सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई।
 
इदान और उनका परिवार अब अमेरिका में रह रहा है। इदान ने बताया कि उन्‍हें धमकी दी गई कि वह इस तस्‍वीर को हटाए नहीं तो वह उनका ताज छीन लेंगे और वे उन्‍हें जान से मार देंगे। वहीं गेंडल्‍समैन ने बताया कि उन्‍होंने फोटो इसलिए डाली थी ताकि लोगों को संदेश जाए कि सभी साथ रह सकते हैं, आखिरकार वे दोनों हैं तो इंसान ही।
 
उल्लेखनीय है कि इसराइल और इराक के संबंध तनावपूर्ण है। दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध भी नहीं है। इराक ने इजरायल को एक देश के रूप में मान्‍यता नहीं दी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विधान भवन के पास पूर्व विधायक के बेटे की हत्या