Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक में ईश निंदा के आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति हत्या की, थाना जलाया

हमें फॉलो करें Pakistan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 21 जून 2024 (21:00 IST)
Murder of a person accused of blasphemy in Pakistan: पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में कुरान की कथित तौर पर बेअदबी से गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और इस दौरान फैली अशांति में 8 लोग घायल हो गए। जिसकी हत्या हुई है वह सियालकोट का पर्यटक बताया जा रहा है। 
 
स्वात के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) जहीदुल्ला ने बताया कि पंजाब के सियालकोट के रहने वाले व्यक्ति ने बृहस्पतिवार रात को स्वात की मदयान तहसील में कुरान के कु‍छ पन्ने कथित तौर पर जलाए थे। जिला पुलिस अधिकारी के अनुसार एक व्यक्ति 18 जून को मदयान के होटल में आया था। गुरुवार की शाम स्थानीय थाने को सूचना मिली कि होटल में रहने वाले एक व्यक्ति ने ईशनिंदा की है। इस सूचना पर एसएचओ जब मौके पर पहुंचे तब तक संदिग्ध को बड़ी संख्या में लोग घेर चुके थे। 
 
थाने में घुसकर गोली मारी : जहीदुल्ला ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लेकर मदयान थाने लाया गया। थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने संदिग्ध को सौंपने की मांग की, जब पुलिस ने ऐसा करने से मना कर दिया तो भीड़ में से किसी ने गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
 
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मदयान अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने उसके बाद थाने में आग लगा दी। बाद में कुछ लोग थाने में घुसे और संदिग्ध को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद वे संदिग्ध के शव को घसीटकर मदयान अड्डा ले गए और उसे वहां लटका दिया। ऐसा भी कहा जा रहा है कि आरोपी को भीड़ ने जिंदा जला दिया। 
 
‍हिंसा में 11 लोग घायल : अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण भड़की हिंसा में 11 लोग घायल हो गए। भीड़ में शामिल ज्यादातर लोगों की उम्र 11 से 24 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि मदयान में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री केपीके अली अमीन गंदापुर ने घटना पर संज्ञान लिया है और प्रांतीय पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन कदम उठाने का निर्देश दिया और लोगों से शांत रहने का आग्रह किया। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी से मिले कश्‍मीर के उद्यमी, बोले- मोदी की गारंटी जैसे हैं हमारे उत्‍पाद...