डरबन। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिकेट खेल को दोनों देशों के बीच सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक करार देते हुए कहा कि यहां पर क्रिकेट की बात न करना नोबॉल फेंकने जैसा है।
यहां पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि दोस्तो, दक्षिण अफ्रीका और विशेषकर डरबन में होते हुए अगर मैं क्रिकेट के बारे में बात नहीं करूं तो फिर ये नोबॉल जैसा साबित होगा। इस खेल के प्रति प्यार और उत्साह हमारे समाज में गहरे तक समाया हुआ है। क्रिकेट हमारे बीच के संबंधों के मजबूत आधारों में से है।
उन्होंने कहा कि किंग्समीड ग्राउंड भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कई यादगार मुकाबलों का गवाह है। प्रधानमंत्री 4 अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं जिनमें से दक्षिण अफ्रीका भी एक है। (वार्ता)