बिश्केक। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट के दौरान चीन के राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का अभी उचित माहौल नहीं है।
दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान की बात आने पर मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। अत: फिलहाल बातचीत के लिए अनुकूल माहौल नहीं है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। मोदी ने इस दौरान श्री जिनपिंग को जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। चीन के राष्ट्रपति का जन्मदिन 15 जून को है।
मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ भी आज देर शाम द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जीनबिकोव की ओर आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। शंघाई सहयोग संगठन परिषद में शामिल राष्ट्राध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को समाप्त होगी।