Israel Hamas war: इसराइल और हमास के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है, जल्द ही इसके रुकने के आसार भी नहीं हैं। इस हमले में अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं। इस बीच, इसराइली सेना ने कहा कि हमास के खिलाफ अभियान में गाजा की संसद और असैन्य मंत्रालय उसके निशाने पर हैं। इस बीच, खबर है कि हमास आतंकियों ने इसराइल में घुसकर 40 बच्चों की हत्या कर दी।
इसराइली सेना के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता रिचर्ड हेचटने मंगलवार को हमास के साथ अभूतपूर्व लड़ाई के चौथे दिन दावा किया कि गाजा पट्टी के आसपास इसराइल में हमास उग्रवादियों के लगभग 1500 शव पाए गए हैं। हमास आतंकियों ने 130 लोगों को बंधक बनाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक इटली के 10 लोगों को बंधक बनाया गया है। इनमें 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है।
गाजा पट्टी में 1700 से ज्यादा हमले : इसराइल ने कहा है कि वह नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमले जारी रखेगा। इसराइल ने हमास और हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमले किए हैं। जानकारी के मुताबिक गाजा पट्टी में इसराइल ने 1700 से ज्यादा हमले किए हैं। हमलों के बीच फिलिस्तीन में करीब 2 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं।
सुरक्षा बलों ने गाजा के चारों ओर सुरक्षा बाड़ के क्षेत्र पर कमोबेश नियंत्रण बहाल कर लिया है, जिसे शनिवार को हमास के आतंकवादियों ने तोड़ दिया था। तटीय फिलिस्तीनी एन्क्लेव के आसपास के क्षेत्र में 35 बटालियन तैनात की गई हैं। सीमा से सटे समुदायों के निवासियों को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है।
1000 इसराइली नागरिकों की मौत : इसराइली सैन्य अधिकारी के मुताबिक हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1000 से ऊपर हो गई है। दूसरी ओर गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसराइली हमलों में 680 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमास के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल गाजा के नागरिकों को जब-जब बिना किसी चेतावनी के निशाना बनाएगा, वह तब-तब एक बंधक नागरिक को जान से मारेगा।
इसराइल के समर्थन में पांच देश : अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि हमास की आतंकवादी कार्रवाइयों का कोई औचित्य नहीं है और इसकी सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए। आतंकवाद का कभी कोई औचित्य नहीं होता। हमारे देश इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने के प्रयासों में इसराइल का समर्थन करेंगे।
11 अमेरिकी नागरिक मरे : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वर्तमान संघर्ष में 11 अमेरिकी नागरिक मारे गए। बिडेन ने अपने बयान में यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार का मानना है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में अमेरिकियों के शामिल होने की संभावना है।
तुर्की मध्यस्थता के लिए तैयार : तुर्की ने कहा कि वह इसराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में मध्यस्थता करने के लिए तैयार है। तुर्की ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस संबंध में सूचित किया, जिसमें दोनों देशों के नेताओं की एक बैठक आयोजित करना भी शामिल है। सोमवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने दोनों देशों के नेताओं के साथ फोन पर बातचीत की थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala