Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मां-बाप, बीवी और बच्चे, सब कुछ किराए पर मिलता है!

Advertiesment
हमें फॉलो करें मां-बाप, बीवी और बच्चे, सब कुछ किराए पर मिलता है!
टोक्यो , मंगलवार, 28 मार्च 2017 (12:50 IST)
टोक्यो। जापान में एक ऐसी वेबसाइट बहुत लोकप्रिय हो रही है जिसके जरिए आप किराए पर मां, बाप, बीबी-बच्चे भी हासिल कर सकते हैं। कहना गलत न होगा कि जापान में यह वेबसाइट काफी लोकप्रिय हो रही है और इसका एक नतीजा यह भी है कि यह वेबसाइट इस सेवा के बदले ग्राहकों से काफी अच्छी मोटी रकम वसूल रही है।
 
आप अक्सर बाजार में या फिर ऑनलाइन खरीदारी तो करते ही हैं। पर आज हम आपको एक ऐसी जगह बता रहे हैं जहां आप जो चाहे खरीद सकते हैं। यहां कुछ ऐसी भी चीजें भी बिकती है जिसकी शायद आप कल्पना भी नही कर सकते।
 
जापानी वेबसाइट रेंटएवाइफओट्टावा.कॉम पर आप को अंडरगार्मेंट से लेकर मां-बाप, बीवी और बच्चा तक किराए पर मिल जाएगा। जापान में यह वेबसाइट काफी लोकप्रिय हो रही है, यह वेबसाइट इसके बदले ग्राहकों से काफी अच्छी रकम वसूल रही है।
 
अब हम आपको बताते हैं इस वेबसाइट पर क्या-क्या मिलता है। यदि आप अकेले हें तो ये वेबसाइट आपकी इच्छानुसार मेल या फीमेल दोस्त भी उपलब्ध करवाएगी। यहां आपको प्यार करने वाले मां-बाप और बीवी भी किराए पर मिलती है, इसके अलावा ये इकलौती ऐसी वेबसाइट है जो अंडरगारमेंटस तक किराए पर देती है।
 
यदि आप अपनी बोरियत दूर करने के लिए एक प्यारे से बच्चे के साथ समय गुजारना चाहते हैं तो यहां बच्चे भी उपलब्ध है। यदि आपके पास समय नहीं है और आपके बच्चों का होमवर्क ज्यादा है तो ये वेबसाइट आपको होमवर्क करने वाले वक्ति भी मुहैया कराएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी-शिवराज के फोटो पर हार, बवाल...