Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छह सप्ताह के बच्चे को मां ने पिला दी वोदका

Advertiesment
हमें फॉलो करें छह सप्ताह के बच्चे को मां ने पिला दी वोदका
शिकागो , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (14:15 IST)
शिकागो। छह सप्ताह के बच्चे की मां को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके पति ने बच्चे की दूध की बोतल में 'वोदका' भर दी। इस बात से अंजान मां के बच्चे को दूध के स्थान पर वोदका पिला दी। जब बच्चे के पालकों को गलती का अहसास हुआ तो वे डॉक्टरों के पास भागे। डॉक्टरों ने बच्चे के रक्त में अल्कोहल की बहुत अधिक मात्रा पाई।
 
यह बात सभी मानते हैं कि कोई भी मां अपने पूरे होशोहवास अपने 6 हफ्ते के बच्चे को वोदका कैसे पिला सकती है? सोचकर भी हैरानी होती है, लेकिन कुछ ऐसा ही हादसा अमेरिका के शिकागो में हुआ है। जहां एक मां ने ही खुद के 6 हफ्ते के जन्मे बच्चे को दूध की तरह वोदका पिलाई। 
 
मां को इस बात का पता ही नहीं था कि उसके पति ने बच्चे की दूध की बोतल में वोदका डालकर रखी है। वह सुबह-शाम बच्चे को दूध की जगह वोदका पिलाया करती जिससे बच्चे के खून में एल्कोहल की मात्रा अधिक हो गई। पर जब बच्चा जब अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा तब मां उसे डॉक्टर के पास ले गई। अस्पताल में बच्चे का टेस्ट कराने के बाद जो रिपोर्ट आई उसने सबके होश ही उड़ा दिए। 
 
रिपोर्ट में बच्चे के खून में एल्कोहोल की मात्रा बहुत अधिक पाई गई। बच्चे की मां को समझ नहीं आया उससे यह भूल हुई तो कैसे हुई? बाद में जांच पड़ताल के बाद इस बात का खुलासा हो गया कि उसके पति ने ही भूल से बच्चे की ऐसी हालत कर डाली थी। पुलिस ने हालांकि गलती से बच्चे को दूध पिलाने पर माफ कर दिया है, लेकिन सख्त ताकीद की कि भविष्य में बच्चे को दूध पिलाने से पहले सुनिश्चित कर लें कि बोतल में दूध ही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विचित्र बीमारी! लड़की के चेहरे पर उगा पेड़...