काठमांडू। नेपाल के अधिकारी इस सीजन में पर्वतारोहियों की संख्या में इजाफे के चलते दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर ‘ट्रैफिक जाम’ की समस्या का सामना कर सकते हैं। पर्यटन विभाग के अनुसार मई के मध्य में करीब 400 पर्वतारोही 8,848 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट की अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
काठमांडो पोस्ट ने कहा कि क्योंकि पर्वतारोहियों के साथ ऊंचाई पर जाने वाले सहयोगियों (जिनकी संख्या आमतौर पर पर्वतारोहियों से ज्यादा होती है) के चलते चोटी पर जाने वालों की संख्या लगभग एक हजार हो सकती है । इससे लंबी कतार लग सकती है और यात्रा में अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं। अभियान दलों ने यात्रा की शुरुआत से एक महीने पहले आधार शिविर पहुंचना शुरू कर दिया है।
पर्वतारोहियों के साथ सहयोगी के रूप में पांच बार माउंट एवरेस्ट पर जा चुके सोनम शेरपा ने कहा कि मौसम के साफ होते ही हर किसी को चोटी पर जाने की जल्दबाजी होगी। वहां पर्वतारोहियों की बारी तय करने के लिए कोई प्रबंधन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इसलिए वहां ट्रैफिक जाम की संभावना है। लौटते समय पर्वतारोहियों के पास आमतौर पर ऑक्सीजन का भंडार कम हो जाता है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। (भाषा)