पाकिस्तान ने कहा कि डीएनए जांच से अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर की मौत की पुष्टि हो गई है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए दो लोगों में से एक का डीएनए नमूना मंसूर के निकट रिश्तेदार के डीएनए से मेल खाता है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'ड्रोन हमले में मारे गये दूसरे व्यक्ति की पहचान हो गयी है। इस बात की पुष्टि हो गयी है कि हमले में मारा गया व्यक्ति पूर्व तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर था। मंसूर के एक रिश्तेदार से उसके डीएनए के मिलान से उसकी वास्तविक पहचान हो सकी। उसका रिश्तेदार उसके शव को लेने के लिए अफगानिस्तान से आया था।' मंसूर और एक पाकिस्तानी चालक मोहम्मद आजम की 21 मई को अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गयी थी। (भाषा)