लंदन। म्यांमार की नेता आंग सान सू की ने कहा कि मुस्लिम बहुसंख्यक राखीन क्षेत्र में हो रही कार्रवाई को 'जातीय खात्मे' के रूप में वर्णित नहीं किया जा सकता।
सू की ने गुरुवार तड़के बीबीसी से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं लगता कि यहां किसी जाति को समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। राखिन क्षेत्र में जो कुछ हो रहा है उसके लिए जातीय खात्मे का इस्तेमाल करना एक कठोर अभिव्यक्ति के समान है।
उल्लेखनीय है कि नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की सरकार को मुस्लिम बहुल राखिन प्रांत में उत्पन्न संकट की स्थिति से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सैनिक सहायताकर्मियों को यहां आने से रोका जा रहा है और सैनिकों पर हत्या और बलात्कार करने के आरोप लग रहे हैं। (वार्ता)