यंगून। म्यांमार में उड़ान भरने के बाद लापता हुए सैन्य विमान का मलवा और यात्रियों के शव गुरुवार को अंडमान समुद्र में मिले। विमान में क्रू मेंबर, सैनिकों और उनके परिजनों सहित 122 लोग सवार थे।
सेना ने बताया कि दक्षिण तटीय शहर लाउंगलोन से 35 किलोमीटर विमान का मलवा और तीन लोगों के शव मिले हैं जिनमें दो युवक और एक बच्चे का शव है।
उन्होंने एक बयान में बताया कि विमान वाई-8-200एफ के पहिये चीन के बने हुए थे। चीन निर्मित वाई-8-200एफ विमान बुधवार को दोपहर में उड़ान भरने के बाद मेइक से लापता हो गया था।
सेना के मुताबिक यह विमान मेइक से यंगून जा रहा था। इसमें कुल 122 लोग सवार थे जिनमें से 108 सैनिक और उनके परिजन और 14 विमान के क्रू मेंबर थे। उनमें से 15 बच्चे, 58 युवा, 35 सैनिक और अधिकारी शामिल थे।
सेना के हवाले से पता चला है कि आज दूसरे दिन भी लापता विमान को ढूंढने के लिए नौसेना के नौ जहाज, सेना के पांच विमान और दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। इसके अलावा चिकित्सीय एवं आपातकालीन अधिकारियों सहित 500 लोगों को लाउंगोन शहर के पास लगातार तलाशी अभियान में लगाया गया है। (वार्ता)