Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिलीस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की रहस्यमयी मौत, दूतावास के अंदर मृत पाए गए

हमें फॉलो करें फिलीस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की रहस्यमयी मौत, दूतावास के अंदर मृत पाए गए
, सोमवार, 7 मार्च 2022 (17:01 IST)
फिलस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की रहस्‍यमयी हालात में मौत हो गई है। आर्य रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए। हालांकि अभी तक उनकी मृत्यु के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

खबरों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फिलिस्तीन में भारत के राजदूत की मौत हो गई है। इस पर जानकारी देते हुए विदेश मंत्रायल ने बताया कि रविवार को फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए।अभी तक उनकी मृत्यु के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।उन्होंने जून 2021 में फलस्तीन में कार्यभार संभाला था।

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट करते हुए फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, फिलिस्तीन के रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि श्री मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा। वे एक उज्ज्वल और प्रतिभाशाली अधिकारी थे, उनके सामने बहुत कुछ था। मैं दिल से उनके परिवार और प्रियजनों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।

फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह भारतीय विदेश मंत्रालय से आधिकारिक संपर्क कर रहे हैं ताकि मृतक राजदूत के पार्थिव शरीर को उसके देश पहुंचाने की व्यवस्था पूरी की जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स में 1491 अंक की भारी गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का