बीजिंग। चीन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए और सैन्य विकल्प किसी भी सूरत में इसका समाधान नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैन्य विकल्प संबंधी बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया के लिए सैन्य समाधान बहुत ही विनाशकारी होगा। कांग ने कहा कि इस संकट का हल आपसी बातचीत से निकाला जाना चाहिए। (वार्ता)