Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#मोदी इसराइल में : अब इसराइल की बगिया में महकेगा फूल 'मोदी'

हमें फॉलो करें #मोदी इसराइल में : अब इसराइल की बगिया में महकेगा फूल 'मोदी'
, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (23:59 IST)
तेल अवीव। इसराइल में तेजी से पंखुड़ियां खोलने को बेताब एक फूल का नाम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया, जो इस समय इस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं। 
 
यहूदी राष्ट्र की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के मद्देनजर उनके प्रति विशेष सम्मान प्रकट करते हुए फूल का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है। इसराइली गुलदाउदी फूल को अब 'मोदी' कहा जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
webdunia
इसराइल के सरकारी ट्वीटर हेंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है, तेजी से बढ़ते नए फूल इसराइली गुलदाउदी का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया है और अब इसे 'मोदी' कहा जाएगा। वास्तव में यह एक बढ़ती साझेदारी है। 
webdunia
इससे पूर्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां अपने इसराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिशहमार हाशिवा में फूलों के फार्म दांजिगेर दान का दौरा किया, जहां उन्हें बागवानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी गई।
 
दांजिगेर फ्लॉवर फार्म इसराइल की एक प्रमुख बागवानी कंपनियों में से एक है जो करीब 80 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैले फार्म में आधुनिक ग्रीन हाउसों में पौधों के पुन: उत्पादन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है।
 
प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'कृषि पर ध्यान केंद्रित करते हुए शुरुआत.... प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने दांजिगेर फ्लॉवर फार्म का दौरा किया। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, दांजिगेर फ्लॉवर फार्म में इसराइली सरकार ने आधुनिक कृषि तकनीक दिखाईं।
 
एक अन्य विशेष बात यह रही कि इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फ्लॉवर फार्म गए। इस फार्म की स्थापना 1953 में की गई थी जो मध्य इसराइल में यरूशलम से करीब 56 किलोमीटर दूर मोशाव मिशहमार में स्थित है।
 
मोदी ने इसराइल के येद वाशेम होलोकॉस्ट स्मारक का भी दौरा किया और नरसंहार के पीड़ितों को  श्रद्धांजलि अर्पित की। यह नरसंहार मानवीय इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है, जिसमें नाजी जर्मनी द्वारा करीब 60 लाख यहूदियों को मार दिया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#मोदी इसराइल में : मोदी ने की प्रधानमंत्री के भाई के बलिदान की सराहना