Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की महामुलाकात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
, मंगलवार, 27 जून 2017 (01:20 IST)
वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के परस्पर संबंधों का आज ऐतिहासिक दिन है...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय समयानुसार रात करीब 1.10 बजे 'व्हाइट हाउस' पहुंचे, जहां साउथ पोर्टिको में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने उनकी जोश के साथ अगवानी की। मोदी तीसरी बार व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। इससे पहले वे यहीं पर सितंबर 2014 और जून 2016 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले थे। 
webdunia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत  
मोदी महान प्रधानमंत्री : ट्रंप ने कहा कि मोदी महान प्रधानमंत्री हैं। मोदी अच्छा काम कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने काम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम कर रहे हैं। भारत तरक्की कर रहा है। 
 
सवा सौ करोड़ का सम्मान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत के लिए धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मेरा नहीं, सवा सौ करोड़ का सम्मान है। उन्होंने कहा कि मैं हृदय से ट्रंप का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि ट्रंप बातें यादों में है। 2014 जब वे राष्ट्रपति नहीं थे तो भारत आए थे, उन्होंने जो मेरे बारे में जो बातें कही थीं वे मेरे जेहन में हैं।

पूरी दुनिया की नजरें टिकी : मोदी और ट्रंप की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। मोदी 28वें विदेशी नेता हैं जिनका स्वागत ट्रंप व्हाइट हाउस में किया गया। ट्रंप ने अब तक 47 वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है लेकिन पहली बार ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किसी विदेशी नेता के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है। यह भोजन भारतीय समयानुसार रात 3.30 बजे से 5.30 बजे तक चलेगा। 
webdunia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के पूर्व की तस्वीर
ट्रंप को मोदी का बेसब्री से इंतजार था। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि मैं एक सच्चे दोस्त का इंतजार कर रहा हूं। उम्मीद की जा रही है कि भारत के प्रधानमंत्री व्हाइट हाउस में 5 घंटे से ज्यादा वक्त गुजारेंगे। यही नहीं, मोदी और ट्रंप के बीच अकेले में 20 मिनट की बातचीत भी होने जा रही है। 
webdunia
विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन से मोदी की मुलाकात
मोदी की आतंकवाद पर हुई चर्चा : अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के दो प्रमुख मंत्रियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जिस दौरान आतंकवाद से मुकाबले में अमेरिका और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। अमेरिका के विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली पहली शिखर बैठक की जमीनी तैयारियों के सिलसिले में आज मुलाकात की।
webdunia
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से मोदी की मुलाकात 
टिलरसन के साथ मुलाकात में रणनीतिक क्षेत्र और आथर्कि सहयोग के मुद्दे छाए रहे। मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों को निर्धारक साझेदारी बताया और कहा कि इसका वैश्विक महत्व है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे विश्व की नजर साझेदारी पर है।
 
बागले ने इन बैठकों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मोदी ने साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए अमेरिका के साथ काम करने की भारत की इच्छा जताई। आतंकवाद के बारे में मोदी ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए एक चुनौती उत्पन्न कर रहा है।
 
बागले ने कहा कि मोदी और टिलरसन ने इस पर चर्चा की कि किस तरह से दोनों देश चुनौती का मुकाबला करने में सहयोग कर सकते हैं। बागले ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है जिसमें उसके पड़ोसी देश भी शामिल हैं।
 
प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि उसके पड़ोसी उनके मंत्र सबका साथ, सबका विकास  के तहत भारत जैसी ही प्रगति करें। मोदी की मैटिस के साथ मुलाकात में भी आतंकवाद के मुद्दे के साथ अफगानिस्तान में स्थिति का मुद्दा छाया रहा।
 
बागले ने कहा कि दोनों नेताओं ने इस पर चर्चा की कि किस तरह से भारत-अमेरिका संबंध का आगे की ओर विकास किया जा सकता है। चर्चा के दौरान दक्षिण चीन सागर को लेकर परोक्ष रूप से उल्लेख हुआ जिस पर चीन दावा कर रहा है। मोदी और मैटिस ने चीन का नाम लिए बिना अतंरराष्ट्रीय कानूनों, नौवहन, हवाई यात्रा और संचार की स्वतंत्रता का पालन किये जाने पर जोर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईद पर नजरबंद रहे अलगाववादी नेता