Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#ModiinIsrael मोदी की मौजूदगी में सात समझौते पर हस्ताक्षर

हमें फॉलो करें #ModiinIsrael मोदी की मौजूदगी में सात समझौते पर हस्ताक्षर
, बुधवार, 5 जुलाई 2017 (21:58 IST)
तेल अवीव। भारत और इजराइल ने अंतरिक्ष, कृषि और जल प्रबंधन के क्षेत्र में सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए इनमें औद्योगिक अनुसंधान एंव विकास के लिए चार करोड़ डॉलर का तकनीकी नवाचार कोष गठित करने का समझौता भी शामिल है।
 
अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए तीन अहम करार किए गए जिनमें परमाणु घड़ियों के मामले में सहयोग, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और इजराइल की अंतरिक्ष एजेंसी के बीच जियो ऑप्टिकल लिंक तथा छोटे  उपग्रहों से संबंधित समझौता शामिल हैं।
 
कृषि के क्षेत्र में 2018 से 2020 तक तीन वर्षीय कार्ययोजना तथा जल प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने का समझौता भी किया गया है। उत्तरप्रदेश में जल आपूर्ति में सुधार के संबंध में भी एक करार किया गया है जिस पर उत्तरप्रदेश जल निगम तथा इजराइल के जल संसाधन मंत्रालय की ओर से हस्ताक्षर किए गए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीएसटी : एमआरपी से ज्यादा पैसे लिए तो गैरकानूनी