Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री मोदी बोले, मुझे सादा शाकाहारी भोजन पसंद...

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मोदी बोले, मुझे सादा शाकाहारी भोजन पसंद...
, बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (22:34 IST)
दुबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश खाड़ी देशों के नेताओं के साथ चर्चा का मुख्य विषय होगा। शनिवार से यूएई की दो दिवसीय यात्रा से पहले ‘गल्फ न्यूज एक्सप्रेस’ को दिए साक्षात्कार में मोदी ने इसके साथ अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि वे चार से छह घंटे सोते हैं और उन्हें सादा शाकाहारी भोजन पसंद है।


अपनी यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि वे शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मखतूम, यूएई के उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबूधाबी के शाहजादे तथा यूएई सशस्त्र बल के उप सर्वोच्च कमांडर से मुलाकात करेंगे।

मोदी ने कहा कि भारत में ऊर्जा सुरक्षा तथा बुनियादी ढांचा निवेश मुख्य विषय होगा, जिस पर संयुक्त अरब अमीरात के नेतृत्व के साथ चर्चा होगी। संयुक्त अरब अमीरात से भारत में निवेश 11 अरब डॉलर को पार कर गया है। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के 30 लाख से अधिक लोग हैं। भारतीय समुदाय ने दोनों देशों के बीच पुल का काम किया है और मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा से इन संबंधों में और प्रगाढ़ता आएगी।

यह पूछे जाने पर उन्होंने कोई छुट्टी ली है, मोदी ने कहा, मैंने न तो मुख्यमंत्री के रूप में और न ही प्रधानमंत्री के रूप में कोई अवकाश लिया। हालांकि मुझे अपने काम से देशभर में यात्रा करनी होती है और लोगों से बात करनी होती है। उनकी खुशी, दु:ख और आकांक्षाओं को जानने का मौका मिलता है।

सोने की आदत और दैनिक दिनचर्या के बारे में पूछे जाने पर 67 साल के प्रधानमंत्री ने कहा, मैं चार से छह घंटे की नींद लेता हूं, जो काम पर निर्भर करता है, लेकिन मैं हर रोज गहरी नींद लेता हूं। वास्तव में बिस्तर पर जाते ही मैं कुछ ही मिनटों में सो जाता हूं।

उन्होंने कहा, मैं सोते समय कोई चिंता करते नहीं सोता और रोज सुबह तरोताजा होकर जागता हूं और नए दिन का स्वागत करता हूं। मोदी ने कहा कि उनके दिन की शुरुआत योग से होती है। उन्होंने कहा, मैं नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर नागरिकों की टिप्पणी और प्रतिक्रिया को देखता हूं। यह देशभर के लोगों से जुड़े रहने का एक बेहतरीन तरीका है।

मोदी ने कहा, बिस्तर पर जाने से पहले मेरे पास भेजे गए दस्तावेज को देखता हूं। मैं अगले दिन की बैठकों की भी तैयारी करता हूं। पसंदीदा भोजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं खाने का बहुत शौकीन नहीं हूं। मैं रोज साधारण शाकाहारी भोजन पसंद करता हूं।

यह पूछे जाने पर कि कौन से एक व्यक्ति ने उन्हें सबसे अधिक प्रभावित किया, प्रधानमंत्री ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने इस संदर्भ में स्वामी विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, भगत सिंह, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के साथ बेंजामिन फ्रैंकलिन का नाम लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका पर लगातार तीसरी हार का संकट गहराया