Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नासा के प्रोब ने प्लूटो के बेहद करीब से ली गईं सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें भेजीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें नासा के प्रोब ने प्लूटो के बेहद करीब से ली गईं सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें भेजीं
वॉशिंगटन , सोमवार, 30 मई 2016 (14:41 IST)
वॉशिंगटन। नासा के 'न्यू होराइजन्स' नामक अंतरिक्ष प्रोब ने प्लूटो की सतह की सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली और करीबी तस्वीरें पृथ्वी पर भेजी हैं। नासा ने कहा कि यह लंबे समय में प्लूटो की धरती का सबसे विस्तृत दृश्य है।


पिछले साल 14 जुलाई को जब यह अंतरिक्ष यान प्लूटो के पास से गुजरा था तब इसके द्वारा ली गई तस्वीरों की गुणवत्ता उच्च कोटि की है। ये उस गोलार्ध की तस्वीरें हैं, जो इस अंतरिक्ष यान के सामने था।
 
80 मीटर प्रति पिक्सल के रेजोल्यूशन वाला यह मोजेइक वैज्ञानिकों को जनता को प्लूटो पर मौजूद विभिन्न क्षेत्रों की बारीकियों की पड़ताल का शानदार अवसर देता है। ये तस्वीरें इन क्षेत्रों के सृजन और इनके आकार के पीछे की प्रक्रियाओं का भी निर्धारण करती हैं।
 
'न्यू होराइजन्स' के प्रमुख अन्वेषक एलन स्टर्न ने कहा कि तस्वीर वाला यह नया उत्पाद उनके अंदर प्लूटो पर एक और अभियान पर जानने की और इन तस्वीरों की तरह वहां की पूरी सतह की उच्च रेजोल्यूशन वाली तस्वीरें लेने की इच्छा जगाता है।
 
नासा ने एक वीडियो भी जारी किया है, जो मोजेइक के उपर से नीचे तक के दृश्य दिखाता है। यह प्लूटो पर रास्ते में आने वाली विभिन्न सतहों का दृश्य दिखाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्याज ने रुलाया! किसानों ने सड़क पर फेंके प्याज...