Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड में बौनी आकाशगंगा का पता लगाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड में बौनी आकाशगंगा का पता लगाया
, रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (14:27 IST)
लंदन। हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने 3 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हमारे ब्रह्मांड में पीछे की ओर मौजूद एक बौनी आकाशगंगा का पता लगाया है। बौनी आकाशगंगा में दूसरी आकाशगंगाओं की तुलना में काफी कम तारे होते हैं। शोधकर्ताओं ने तारों के गोल गुच्छे एनजीसी 6752 के भीतर सफेद बौने तारों का अध्ययन करने के लिए नासा/ईएसए हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया।
 
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अनुसार इस अध्ययन का उद्देश्य गोल तारामंडल की आयु का पता लगाने के लिए इन तारों का इस्तेमाल करना था लेकिन इस प्रक्रिया में शोधकर्ताओं को बौनी आकाशगंगा मिली। उनके लिए यह एक अप्रत्याशित खोज थी।
 
इन तारों की चमक और तापमान का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने के बाद खगोलविदों ने पाया कि ये तारे आकाशगंगा के तारामंडल का हिस्सा नहीं हैं बल्कि उससे करोड़ों प्रकाशवर्ष दूर स्थित हैं। 'बेदिन 1' नाम की ब्रह्मांड की यह पड़ोसी आकाशगंगा आकार में बहुत छोटी है। यह आकाशगंगा के एक छोटे-से हिस्से जितनी है।
 
शोधकर्ताओं ने बताया कि यह न केवल बहुत छोटी, बल्कि धुंधली भी है। यह शोध 'मंथली नोटिसिस ऑफ द रॉयल एस्ट्रॉनोमिकल सोसायटी : लेटर्स' जर्नल में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री वंचित वर्गों को विश्वविद्यालयों में रोजगार के अवसरों से महरूम कर रहे हैं : राहुल गांधी