Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NATO महासचिव की जेलेंस्की को सलाह, ट्रंप से सुधारो रिश्ते

नाटो महासचिव मार्क रुटे ने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के लिए अब तक जो किया है, उसे वास्तव में उनका सम्मान करना होगा।

Advertiesment
हमें फॉलो करें NATO महासचिव की जेलेंस्की को सलाह, ट्रंप से सुधारो रिश्ते

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 2 मार्च 2025 (08:29 IST)
Trump Zelenskyy news in hindi : यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस से बहस के बाद दुनिया 2 खेमों में बंटती नजर आ रही है। यूरोप खुलकर जेलेंस्की के समर्थन में आ गया है तो रूस समेत कई देशों ने अमेरिका का समर्थन किया है। इस बीच नाटो महासचिव मार्क रुटे ने जेलेंस्की को ट्रंप के साथ रिश्‍ते सुधारने की सलाह दी है। ALSO READ: रूस ने कहा, आश्चर्य है ट्रंप ने जेलेंस्की को थप्पड़ क्यों नहीं मारा
 
रुटे ने बताया कि उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के लिए अब तक जो किया है, उसे वास्तव में उनका सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि अमेरिका यूक्रेन में स्थायी शांति लाना चाहता है, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि हम सभी मिलकर काम करें।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूरोपीय नेता, जो रविवार को लंदन में बैठक करने वाले हैं, वो यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी प्रदान करके भविष्य के शांति समझौते को सुरक्षित करने में मदद करेंगे। ALSO READ: जेलेंस्की के साथ खड़ा हुआ यूरोप, ट्रंप के साथ बहस के बाद क्या बोले यूक्रेन के राष्‍ट्रपति?

ट्रंप ने इस तरह की थी यूक्रेन की मदद : रुटे ने यूक्रेन को दी गई अमेरिकी सहायता का उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन ने 2019 में यूक्रेन को जेवलिन एंटीटैंक मिसाइलों की आपूर्ति की थी। यह मिलाइल 2022 में रूस के खिलाफ यूक्रेनी रक्षा में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई। ALSO READ: ट्रंप के सामने दिखाया दम, यूक्रेन में हीरो बने जेलेंस्की
 
ओवल ऑफिस में ट्रंप, वेंस और जेलेंस्की के बीच बहस : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शुक्रवार को यूक्रेन में युद्ध को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना की और उन पर अमेरिका का आभार नहीं जताने का भी आरोप लगाया। इससे पहले जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कूटनीति के सवाल पर वेंस को चुनौती दी।
 
ओवल ऑफिस में तीनों नेताओं के बीच हुई कहासुनी को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया गया। इसके कारण जेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा का शेष भाग रद्द कर दिया गया और इस बात को लेकर भी सवाल उठा कि रूस से 2022 से जारी युद्ध में यूक्रेन का अब अमेरिका कितना समर्थन करेगा।
edited by : Nrapendra Gupta  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या पटरी पर लौटेंगे मणिपुर के जमीनी हालात?