Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवाज शरीफ के आवास के निकट विस्फोट, 10 की मौत

हमें फॉलो करें नवाज शरीफ के आवास के निकट विस्फोट, 10 की मौत
, गुरुवार, 15 मार्च 2018 (01:04 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर स्थित घर के पास पुलिस जांच चौकी पर तालिबान के किशोर फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिसमें 6 पुलिसकर्मियों समेत 10 लोगों की मौत हो गई।


बचाव अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट बुधवार रात पुलिस जांच चौकी के पास हुआ। यह विस्फोट शरीफ परिवार के घर से कुछ किलोमीटर दूर और तबलीगी जमात सेंटर की सभा के नजदीक में हुआ। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता जे. सज्जाद ने बुधवार को बताया था कि 9 लोगों की मौत हुई है जिसमें 2 इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल शामिल हैं।

तबलीगी जमात के रैविंद मर्कज पर हमले में जख्मी हुए 1 पुलिसकर्मी की गुरुवार को मौत हो गई। इसी के साथ मरने वलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। सज्जाद ने कहा कि 25 घायलों में करीब 14 पुलिसकर्मी शामिल हैं। उनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई गई है। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने रिपोर्ट की है कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के मुताबिक 4 आतंकवादियों ने तबलीगी जमात की सभा में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
webdunia

एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जबकि बाकी मौके से भाग गए। पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आरिफ नवाज ने पुष्टि की कि यह फिदायीन हमला था जिसे एक किशोर ने अंजाम दिया था। उसने जांच चौकी के पास खुद को उड़ा लिया। लाहौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. हैदर अशरफ ने बताया कि तबलीगी जमात सेंटर के पास बनी पुलिस चौकी पर एक किशोर ने खुद को उड़ा लिया, जहां कम से कम 14 पुलिसकर्मी मौजूद थे।

बहरहाल, उन्होंने किशोर की सटीक उम्र नहीं बताई। उन्होंने कहा कि हमले का निशाना पुलिसकर्मी थे। कुछ पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है। अधिकारी ने कहा कि फिदायीन हमलावर के शरीर के कुछ अंग भी बरामद कर लिए गए हैं। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। निसार पुलिस चौकी पर विस्फोट के बाद आग का गुबार भी देखा गया।

छ रिपोर्टों में बताया गया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रतिबंधित संगठन ने पुलिसकर्मियों पर और हमलों की धमकी भी दी है। यह फिदायीन हमला लाहौर में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के सेमीफाइनल मैच से 1 हफ्ते पहले हुआ है।

अशरफ ने कहा कि यह मैच अपने कार्यक्रम के मुताबिक होगा और इस बाबत सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स और त्वारित प्रतिक्रिया बल मौके पर पहुंच गया है और पुलिस के साथ इलाके को घेर लिया है। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना कृत्य बताया है, जो आतंकवाद के खिलाफ सरकार की लड़ाई को रोक नहीं सकता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडिगो के विमान में आई तकनीकी खामी