Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

नीरव मोदी की मौजूदगी की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं अमेरिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neerav Modi
, शुक्रवार, 2 मार्च 2018 (09:28 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि सरकार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अमेरिका में होने से जुड़ी खबरों से अवगत है, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं कर सकता है।
 
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम हालिया मीडिया रिपोर्टों से अवगत हैं कि नीरव मोदी अमेरिका में है लेकिन इनकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं।’
 
यह पूछे जाने पर कि क्या नीरव मोदी का पता लगाने के लिए विदेश विभाग भारत सरकार को सहयोग प्रदान कर रहा है तो प्रवक्ता ने कहा, ‘श्री मोदी (नीरव) की जांच के संदर्भ में भारतीय अधिकारियों को कानूनी सहयोग प्रदान करने करने को लेकर आप विधि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।’ 
 
अमेरिकी विदेश विभाग ने मोदी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 12,000 करोड़ रुपए से अधिक की कथित धोखाधड़ी के मामले में मोदी और उसके मामा मेहुल चोक्सी तथा कुछ अन्य लोग जांच का सामना कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देशभर में होली की धूम, प्रधानमंत्री ने दी बधाई