Film Adipurush Controversy : नेपाल ने फिल्म आदिपुरुष को छोड़कर अन्य हिंदी फिल्में दिखाए जाने की शुक्रवार को अनुमति दे दी। फिल्म आदिपुरुष में देवी सीता को 'भारत की पुत्री' बताए जाने से उपजे विवाद के बाद नेपाल ने कुछ दिन पहले हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी।
काठमांडू में कई सिनेमाघरों ने हिंदी फिल्म का प्रदर्शन बहाल कर दिया है जबकि आदिपुरुष पर प्रतिबंध बरकरार है। शहर स्थित क्यूएफएक्स सिनेमा में अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल अभिनीत फिल्म जरा हटके, जरा बचके का प्रदर्शन किया गया।
नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि आदिपुरुष को छोड़कर सभी नेपाली और विदेशी फिल्में शुक्रवार से प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म आदिपुरुष में देवी सीता को भारत की पुत्री बताए जाने से उपजे विवाद के बाद काठमांडू के मेयर बलेंद्र शाह ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी।
कई लोगों का मानना है कि सीता, जिन्हें जानकी भी कहा जाता है, का जन्म दक्षिण-पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)