काठमांडू। नेपाल में 3 साल की एक कन्या को 'कुमारी' का दर्जा दिया गया है। उसकी हिन्दुओं और बौद्ध मतावलंबियों ने पूजा-अर्चना की।
तृष्णा शाक्य अब 'कुमारी' की भूमिका निभाएंगी। अब तक यह भूमिका प्रीति शाक्य निभा रही थी जिन्हें 4 साल की उम्र में 2008 में 'कुमारी' का दर्जा दिया गया था। नेपाल में 'कुमारी' को 'देवी' का दर्जा दिया जाता है।
'कुमारी' की भूमिका की औपचारिक मंजूरी के लिए तृष्णा को शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन ले जाया गया। इसके लिए राष्ट्रपति की एक औपचारिक मंजूरी की जरूरत होती है। उनका चयन गुथी संस्थान मैनेजमेंट कमेटी की सिफारिश पर किया गया। (भाषा)