Pushp Kamal Dahal: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' (Pushp Kamal Dahal 'Prachanda') को दुबई ले जा रहे नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) के एक विमान ने अपने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले उड़ान भरी जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। इसके चलते 31 यात्री काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंस गए।
एयरलाइंस ने कहा कि बुधवार को दुबई जाने वाली उड़ान आरए-299 रात 11.30 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन उड़ान की वीवीआईपी स्थिति के कारण विमान ने रात 9.30 बजे ही उड़ान भर ली। एयरलाइंस ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रचंड उसी उड़ान में सवार थे और वे सीओपी28 शिखर सम्मेलन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दुबई के लिए रवाना हो रहे थे। विमान को जल्दी रवाना करना पड़ा।
बाद में एयरलाइन ने एक नोटिस जारी कर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी। सूची में 274 यात्री थे और उनमें से 31 लोग उड़ान में सवार नहीं हो सके जिसे 2 घंटे देरी से पुनर्निर्धारित किया गया। एयरलाइन ने कहा कि उसने मोबाइल फोन और ई-मेल के जरिए विमान की रवानगी के नए समय के बारे में नोटिस जारी किया था लेकिन 31 यात्रियों ने कोई जवाब नहीं दिया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta