Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेपाली पीएम ने अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के सत्तारूढ़ दल के फैसले को किया खारिज

हमें फॉलो करें नेपाली पीएम ने अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के सत्तारूढ़ दल के फैसले को किया खारिज
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (18:31 IST)
काठमांडू। सियासी संकट से घिरे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सत्तारूढ़ पार्टी के उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने संबंधी फैसले को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि उनके खिलाफ साजिशें रची जा रही थीं जिसके कारण वे संसद भंग करने के लिए बाध्य हुए।
ALSO READ: नेपाल की राजनीति में क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है?
ओली ने रविवार को राष्ट्रपति से संसद भंग कराकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को आश्चर्य में डाल दिया। सत्तारूढ़ दल के अंदर ही उनके और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान के बाद यह विवादास्पद कदम उठाया गया।
 
सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति ने अपनी बैठक में ओली के इस कदम को असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और व्यक्तिगत सनक पर आधारित करार दिया और प्रधानमंत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की।
'दि काठमांडू पोस्ट' की खबर के अनुसार इस कदम को खारिज करते हुए ओली ने कहा कि पार्टी के द्वितीय-अध्यक्ष द्वारा लिया गया यह निर्णय पार्टी संविधान के विरुद्ध है। भंग प्रतिनिधि सभा के सांसद कृष्णा राय के अनुसार ओली ने कहा कि मैं क्योंकि पार्टी का प्रथम अध्यक्ष हूं इसलिए द्वितीय अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक वैध नहीं होगी। 'माई रिपब्लिका' की खबर के मुताबिक बैठक में मौजूद सांसदों के मुताबिक ओली ने कहा कि वे संसद भंग करने का निर्णय लेने के लिए बाध्य हो गए थे, क्योंकि उन्हें पार्टी के अंदर हाशिए पर पहुंचा दिया गया था और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के साथ सांठगांठ करके उनके खिलाफ साजिशें रची गई थीं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी पर महाभियोग चलाने और संसद में उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना का पता चला था जिसके बाद वे संसद भंग करने के लिए बाध्य हुए। ओली ने सांसदों से कहा कि हमें लोगों से माफी मांगनी होगी और नए चुनाव की दिशा में बढ़ना होगा, क्योंकि हमने जो वादा किया था, उन्हें हम पूरा नहीं कर पाए। ओली अपने कदम पर सफाई देने के लिए सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को झूठा कहा