Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भयानक चक्रवात नेट की अमेरिका के खाड़ी तट पर दस्तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भयानक चक्रवात नेट की अमेरिका के खाड़ी तट पर दस्तक
न्यू ऑर्लियंस , रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (10:52 IST)
न्यू ऑर्लियंस। अमेरिका के खाड़ी तट पर रहने वाले नागरिक चक्रवात नेट से निपटने की तैयारियों में लग गए हैं, क्योंकि चक्रवात नेट न्यू ऑर्लियंस पहुंच रहा है और ऐसी आशंका है कि यह मजबूत होकर यहां श्रेणी-2 वाले तूफान के रूप में पहुंचेगा।
 
मध्य अमेरिका में इस तूफान से बड़े पैमाने पर बाढ़ आई है और दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इस मौसम में लगतार चक्रवात ने कैरिबियाई द्वीपों, मैक्सिको और दक्षिण-पूर्वी अमेरिका को नुकसान पहुंचाया है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि संघीय अधिकारियों ने तेजी से बढ़ रहे इस तूफान के लिए तैयारी कर ली है। उन्होंने लुईसियाना, मिसिसिप्पी, अलबामा और फ्लोरिडा के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने स्थानीय अधिकारियों की बातों को सुनें और सुरक्षित रहें। यह क्षेत्र पिछले 2 महीने में तीसरी बार चक्रवात से बचने के उपाय में जुटा हुआ है।
 
अमेरिका राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र (एनएचसी) ने कहा कि अगले कुछ घंटों में नेट का केंद्र मिसिसिप्पी नदी के मुहाने तक पहुंच जाएगा और इसके बाद यह दक्षिण-पूर्वी लुईसियाना या मिसिसिप्पी रविवार को रात में पहुंचेगा। न्यू ऑर्लियंस के मेयर मिच लांड्रेयू ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चक्रवात के प्रभाव को अभी से महसूस किया जा रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेटली की कांग्रेस को नसीहत, योग्यता के आधार पर करे नेताओं का चुनाव