Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश में नए आने वाले को गोद लो 'घर के किराए में रियायत पाओ'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Netherlands
, शुक्रवार, 17 जून 2016 (21:58 IST)
- सुनील कुमार
 
एम्सटर्डम। नीदरलैंड की एक आवासीय एसोशिएशन 'त्रुदो' ने अपने देश मे आने वाले शरणार्थियों को इस देश का रहन-सहन तौर तरीके समझने के लिए एक अनूठा तरीका ढूंढा है। इसके तहत यह एसोशिएशन अपने किराएदारों के किराए को लगभग चौथाई कर देगी, जो इन शरणार्थियों को  अपना दोस्त बनाकर उन्हे देश में रहने के तौर तरीके समझाएंगे। इस योजना का नाम 'मोहल्ले मे नए आने वाले को गोद लो'। यह एसोशिएशन दक्षिणी नीदरलैंड  के इनधवेन मे है।
एसोशिएशन का मानना है कि शरणार्थियो को देश की नागरिकता मिल जाने पर उन्हें अपने यहां का नागरिक बनाया जाएगा, ऐसे में जरूरी है कि वह देश का रहन-सहन तौर तरीके समझे ताकि यहां के जीवन मे रच बस जाए और शर्णार्थियों को भी लगे कि उन्हें अपनाया जा रहा है। 
 
नीदरलेंड में शरण लेने के लिए आने वाले शरणार्थियो के संख्या पिछले वर्ष दोगनी बढ़कर 59000 हो गई है। अनेक इलाकों में शरणार्थियों के खिलाफ विरोधी भावनाएं मुखर हुई हैं। इससे पहले नगर मे एक ऐसी ही योजना खासी सफल हो चुकी है, जिसके तहत स्थानीय बच्चों को पढ़ाने वाले छात्रों को अनेक जगहों पर रियायत और छूट मिली। (वीएनआई)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागली में युवकों की प्रताड़ना से तंग युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या