न्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक सनकी अपराधी ने तड़के एक महिला पुलिस अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी। हालांकि बाद में पुलिस ने हमलावर को भी ढेर कर दिया। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि हमलावर ने महिला पुलिस अधिकारी मिसोटिस फैमिलिया (48) को उस समय गोली मारी जब वह पुलिस वाहन में अपने सहयोगी के साथ सवार हो रही थी। फैमिलिया को तुरंत सैंट बारनाबास अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर ने वाहन की खिड़की से गोली मारी थी जो उसके सिर में लगी।
पुलिस आयुक्त जेम्स ओ नील ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह गोलीबारी बिना किसी उकसावे के की गई और ऐसी पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया गया जिनके कंधे पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।
उन्होंने बताया कि हमलावर अलेक्जेंडर (34) एक चोरी के मामले में जेल में बंद था और हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा करके गोली मार दी। इस घटना में वहां खड़ा एक राहगीर भी घायल हो गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
इस वर्ष इस तरह के हमलों में अब तक 24 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं जो पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक है। फैमिलिया न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की आठवीं पुलिस अधिकारी हैं, जो पिछले पांच वर्षों में इस तरह की घटनाओं में मारी गई हैं। (वार्ता)